Add

  • BREAKING NEWS

    ड्रोन से ईमामगंज विधानसभा क्षेत्र में विषाणुरोधक दवा का छिड़काव

     


    आज औरंगाबाद लोकसभा के सांसद श्री सुशील कुमार सिंह के द्वारा उपलब्ध कराए गए ड्रोन से ईमामगंज विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया प्रखण्ड के डुमरिया, मैगरा और नारायणपुर बाजार, ईमामगंज प्रखण्ड रानीगंज और ईमामगंज बाजार एवं बाँकेबाजार प्रखण्ड के बाँकेबाजार से बाँकेधाम तक विषाणुरोधक दवा का छिड़काव करवाया गया। इस अवसर पर ईमामगंज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयकिशन, ईमामगंज थानाध्यक्ष नईअर एजाज अहमद, डुमरिया भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव पाठक, ईमामगंज पूर्वी मण्डल भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, ईमामगंज पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष गंगाधर पाठक, बाँके बाजार मण्डल अध्यक्ष रणविजय प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह दांगी, जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष संजय सिंह, अटल सेना प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी, नरेश गुप्ता, सोनल सिंह, सन्तोष सौंडिक, पूर्वी मंडल के महामंत्री श्री जितेंद्र तिवारी, केशव सिंह, पश्चिमी मण्डल महामंत्री प्रदीप सिंह, विनोद कुमार, पारितोष पंकज, मंडल उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, बीरेंद्र गुप्ता, शक्ति केंद्र प्रमुख श्री पंकज गुप्ता, रंजन शौंडीक, प्रेमचन्द सिंह उर्फ निक्कू, पंकज सिंह चौहान, उदय चन्द अग्रवाल, विद्या सिंह, अनुप सोनि,ओम अग्रवाल, कुमार विकास कश्यप, वीरेंद्र सिंह, पशुपति दास इत्यादि उपस्थित रहे।

    Ads

    Bottom ads