रेलवे लाइन निर्माण संघर्ष समिति के समाजसेवी जनप्रतिनिधि सांसद बीडी राम से रेलवे लाइन को निर्माण शीघ्र करने हेतु संसद में पुरजोर रूप से आवाज उठाने के लिए आग्रह किया
इमामगंज, गया l रेलवे लाइन निर्माण संघर्ष समिति इमामगंज डुमरिया बांके बाजार के लोग पलामू के सांसद आदरणीय श्री बीडी राम से औपचारिक मुलाकात कर वर्ष 2008 में रेलमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा गया से डालटेनगंज का शिलान्यास हुआ था आज तक धरातल पर काम शुरू नहीं हुई इसके लिए आज रेलवे लाइन निर्माण संघर्ष समिति के समाजसेवी जनप्रतिनिधि सांसद बीडी राम से रेलवे लाइन को निर्माण शीघ्र करने हेतु संसद में पुरजोर रूप से आवाज उठाने के लिए आग्रह किया गया ताकि शीघ्र रेलवे लाइन का निर्माण हो सके l इसके लिए सांसद महोदय से रेलवे लाइन संघर्ष समिति के समाजसेवी जनप्रतिनिधि माननीय रेलवे लाइन निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री बिगन पासवान औरंगाबाद पूर्व सांसद उम्मीदवार संतोष कुमार श्री मोहन यादव हरिहर यादव पंचायत मंझौली इमामगंज तारा नाथ प्रसाद शिवनंदन प्रसाद वर्मा मृत्युंजय कुमार अर्जुन चौधरी बाभंडी पंचायत अर्जुन साव दीपक रावत सुमन कुमार जनार्दन यादव अनिल कुमार यादव धर्मेंद्र प्रसाद देव कुमार प्रसाद शिक्षक किशोरी प्रसाद राम प्रेखासिंह डुमरिया कमर खा आदि लोग डालटेनगंज श्री बीडी राम के आवास पर पहुंचकर रेलवे निर्माण करने हेतु अवगत कराया गया सांसद महोदय ने आश्वासन दिए की गया तथा औरंगाबाद के सांसद से संपर्क स्थापित करके रेलवे लाइन निर्माण करने हेतु रेलवे मंत्री तथा प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे पलामू के सांसद श्री बीडी राम ने सभी लोग को आश्वासन दिया हैl