Add

  • BREAKING NEWS

    झिकटिया कला पंचायत में दिव्यांगजनों का बैठक सम्पन्न, किया गया पंचायत समिति का गठन, जिला मीडिया प्रभारी ने डाला UDID कार्ड के उपयोगिता पर प्रकाश


    आज दिनांक 08-08-2021 दिन रविवार को शेरघाटी अनुमण्डल के ईमामगंज प्रखण्ड के झिकटिया कला पंचायत के मध्य विद्यालय, झिकटिया कला के प्रांगण में बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी की पंचायत स्तरीय बैठक प्रखण्ड सचिव अमित अग्रवाल के अध्यक्षता में कई गई, जिसका संचालन प्रखण्ड सदस्य महेंद्र पासवान ने किया। इस बैठक में बिहार स्टेट एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी के अनुमण्डल अध्यक्ष सह जिला मीडिया प्रभारी पारितोष पंकज भी मौजूद थे। अनुमण्डल अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी पारितोष पंकज जी ने दिव्यांगता पर प्रकाश डाला। उन्होंने UDID कार्ड की उपयोगिता, फायदे और इसे बनवाने के तरीके के बारे में विस्तार से बताकर लोगों को यथाशीघ्र यूनिक दिव्यांगता आईडी कार्ड बनवा लेने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमलोग बहुत जल्द सिविल सर्जन साहब से मिल कर मांग करने वाले है कि गया जिले के सभी प्रखण्डों एक एक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रति सप्ताह दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने और निःशक्त दिव्यांगों के UDID कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए शिविर लगाया जाए जिससे दिव्यांगजनो को जिला मुख्यालय जाने से हो रही आर्थिक और शारीरिक परेशानी से मुक्ति मिल सके।

        प्रखण्ड सचिव अमित अग्रवाल ने कहा कि हमारे गार्जियन, मार्गदर्शक शिवाजी सर का लक्ष्य है कि 2030 तक सभी दिव्यांगजन को स्वावलम्बी बना देना है। हमें हर हाल में उनके इस सपने को पूरा करना है।
        समाजसेवी अरविंद महतो ने बताया कि अगर आपको विकलांग प्रमाण पत्र, UDID कार्ड, पेंशन, राशन कार्ड या अन्य किसी भी तरह का कागजात बनवाने में या अन्य किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो आप हमसे संपर्क कीजिये यथासम्भव आप सभी का सहयोग किया जाएगा। मैं दिव्यांगों के सहायता के लिए हर समय तैयार हूं।
        प्रखण्ड सचिव अमित अग्रवाल और प्रखण्ड सदस्य आफताब आलम ने प्रखण्ड अध्यक्ष के अनुपस्थिति में संयुक्त रूप से मैरा निवासी विजय कुमार सिंह दांगी को अध्यक्ष, एकम्बा निवासी राजेश कुमार को सचिव, मैरा निवासी किरण कुमारी को महिला सदस्य, बढिखाप निवासी रिंकी देवी, बढिखाप निवासी रमेश पासवान और झिकटिया निवासी जितेन्द्र चौधरी को सदस्य मनोनीत करते हुए इसकी सूचना जिला अध्यक्ष को भेज दी।
          प्रखण्ड सदस्य महेंद्र पासवान ने समाप्त करते हुए कहा कि हमें शिवाजी सर के सपने को साकार करने के लिए और दिव्यांगजन को आत्मनिर्भर बनाने के एकजुट होकर मेहनत करने की जरूरत है। इस बैठक में जाकिर मिंया, अरबाज आलम, पवन पासवान, पंकज कुमार, राकेश कुमार, सन्तोष साव, कविता कुमारी, अमपी कुमारी, प्रिय कुमारी सहित 75 दिव्यांग पुरुष, महिला एवं परिजनों सहित 95 लोग उपस्थित थे।

    Ads

    Bottom ads