Add

  • BREAKING NEWS

    Free Fire BAN: क्यों हुआ फ्री फायर का PUBG Mobile वाला हाल? चीनी कनेक्शन बना कारण

    Free Fire Ban: गरीना फ्री फायर को भारत में बैन कर दिया गया है. इस गेम के बैन की वजह अभी तक साफ नहीं हुई है, लेकिन इसका कारण चीन से कनेक्शन माना जा रहा आइए जानते हैं Free Fire का क्यों हुआ PUBG Mobile वाला हाल.


    भारत सरकार ने बीते सोमवार यानी 14 फरवरी को पॉपुलर बैटल रॉयल गेम Garena Free Fire समेत 54 ऐप्स को बैन किया है. इन ऐप्स को सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बैन किया गया है. Free Fire के अलावा इस लिस्ट में कोई बहुत पॉपुलर ऐप शामिल नहीं है. इस लिस्ट में ज्यादातर वो ऐप्स हैं, जिनका चीन से कोई ना कोई कनेक्शन है. ऐसे में सवाल हो रहा है कि Free Fire को क्यों बैन किया गया है?  

    हालांकि Garena International का ही Free Fire Max अभी Google Play Store पर मौजूद है. सरकार ने इस गेम को बैन नहीं किया है. साल 2020 में भारत सरकार ने कई कई ऐप्स और गेम्स को बैन किया था, इसमें TikTok, PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite शामिल थे. PUBG Mobile और PUBG Mobile lite के बैन होने का सबसे ज्यादा फा Free Fire को मिला था, लेकिन अब ये भी भारत में बैन हो गया है.  

    सरकार ने बताया है कि हाल में ऐप्स को यूजर्स के सेंसिटिव डेटा और विभिन्न गंभीर परमिशन मांगने के कारण बैन किया गया है. ये ऐप्स यू...यूजर्स का रियल टाइम डेटा कलेक्ट कर रहे थे और उन्हें दूसरे देशों में मौजूद सर्वर पर भेज रहे थे. लिस्ट में शामिल कुछ ऐप्स सर्विलांस एक्टिविटी भी कर रहे लिस्ट में शामिल कुछ ऐप्स सर्विलांस एक्टिविटी भी कर रहे थे. वह माइक, कैमरा, GPS की मदद से यूजर्स का डेटा इकट्ठा कर रहे थे.  

    Free Fire BAN का क्या है कारण? 

    Garena Free Fire का दावा है कि वह सिंगापुर बेस्ड कंपनी हैं. इसके बाद बहुत से लोग यह सवाल कर रहे हैं कि सरकार ने इसे फि


    Ads

    Bottom ads