Garena Free Fire आखिर भारत में क्यों हुआ बैन, सामने आई इसकी मुख्य वजह
Garena Free Fire Banned in India: भारत सरकार ने एक बार फिर से डिजिटल स्ट्राइक के तहत 54 चाइनीज ऐप को बैन कर दिया है. इन ऐप्स में लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Garena Free Fire भी शामिल है. इस गेम पर प्रतिबंध (54 Chinese Apps Banned in India) लगने के बाद मोबाइल गेम यूजर्स अब इसका मजा नहीं ले सकते. बैन होने से एक दिन पहले यह गेम गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और ऐप स्टोर (App Store) से हटा दिया गया था जिसके बाद यूजर्स काफी परेशान थे. (Chinese Apps Ban) वहीं अब पुष्टि हो गई है कि यह गेम भारत में बैन हो गया है. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
क्या Garena Free Fire नहीं है चाइनीज!
कुछ लोगों का मानना है कि Garena Free Fire गेम चाइनीज नहीं है तो फिर भी इसे भारत में क्यों बैन किया गया है? लेकिन यह बैन किए गए 53 ऐप्स की तरह ही एक चाइनीज ऐप है. बता दें कि 54 चाइनीज ऐप्स की लिस्ट में Garena Free Fire – Illuminate शामिल है. जो कि ओरिजनल ऐप है और यह प्ले स्टोर (Free Fire Game) पर भी इसी नाम से मौजूद था
इसलिए बैन हुआ Garena Free Fire – Illuminate
ET की रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने उन ऐप्स पर बैन लगाया है जो कि 2020 में बैन किए गए ऐप्स के क्लोन हैं. इन ऐप्स की वजह से यूजर्स की गोपनियता और सुरक्षा को खतरा हो सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बैन किए गए ऐप्स ओनरशिप बदलकर काम कर रहे थे और इनका डाटा हॉन्ग कॉन्ग व सिंगापुर जैसी जगह पर होस्ट किया जा रहा है. यह डाटा चीन में स्थित सर्वर तक पहुंचता है. Garena Free Fire – Illuminate के अलावा बैन किए गए अधिकतर ऐप्स Tencent और Aliababa Group से जुड़े हैं