Add

  • BREAKING NEWS

    चोरी की तीन बाइक के साथ तीन चोर गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश कर रही पुलिस 1 min read

    टनकुप्पा(प्रतिनिधि)। टनकुप्पा बाजार से शुक्रवार की मध्य रात्रि एक साथ हुई तीन बाइक की चोरी मामले में टनकुप्पा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला को सुलझा लिया है। चोरी में शामिल बाइक गिरोह के कुल पांच सदस्यों में से तीन चोरों को पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोहैपुर हाईस्कूल के पास से गिरफ्तार किया। साथ में टनकुप्पा से एक साथ हुई चोरी गयी सभी तीन बाइक भी बरामद करने में भी पुलिस को सफलता मिल गयी। तीनों बाइक समेत तीन चोरों को पुलिस ने उस वक्त दबोच लिया जब ये गाड़ी बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में जुटे हुए थे। चोरी गयी तीनों बाइक समेत तीन चोर को पकड़कर टनकुप्पा पुलिस ने राहत की सास ली। वही टनकुप्पा बाजार के निवासियों समेत चोरी हुए बाइक के मालिकों को अपनी गाड़ी मिलने के आसार दिखने से खुशी का इजहार कर रहे है। ग्रामीणों के अनुसार पकड़े गये चोरों का एक गिरोह है जो क्षेत्र में पूर्व में भी पंजाब बैंक,सुलतानपुर बाजार आदि स्थानों से चोरी हुई बाइक में शामिल है।
    गौरतलब है कि टनकुप्पा बाजार से शुक्रवार की मध्य रात्रि तीन घरों से एक साथ तीन बाइक की चोरी हो गयी थी। घटना के बाद से बाजारवासियों की नींद उड़ गयी थी। इस मामले में बाजार के तीनों वाहन मालिकों राजीव वर्मा,नरेश प्रसाद वर्मा समेत मंजय कुमार ने संयुक्त रूप से आवेदन देकर टनकुप्पा थाना में मामला दर्ज किया था। इस घटना से पुलिस ने अपराधियों की चुनौती मानते हुए कई स्थानों पर छापेमारी कर मोफसिल थाना क्षेत्र के सोहैपुर हाई स्कूल पास से बाइक समेत तीन चोर को गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से दबोच लिया। दो अन्य चोर फरार है। टनकुप्पा थाना अध्यक्ष विकास चन्द्र यादव ने बताया कि टनकुप्पा से तीन बाइक की चोरी में पांच चोर शामिल है। जिसमें से लालू यादव पिता सिध्दी यादव, अरविंद कुमार पिता शंकर चौधरी समेत शिवा कुमार तीनों टनकुप्पा बाजार के निवासी है को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अन्य दो की तलाश जारी है।

    Ads

    Bottom ads