Add

  • BREAKING NEWS

    बुकी ने वॉट्सएप चैट के जरिए शाकिब से संपर्क किया था, 2018 आईपीएल के दौरान फिक्सिंग की कोशिश भी की

    खेल डेस्क. बांग्लादेश की टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान शाकिब अल हसन पर आईसीसी ने दो साल का प्रतिबंध लगाया। उनके खिलाफ यह कार्रवाई बुकी से संपर्क की बात छुपाने के कारण की गई। आईसीसी ने बुकी दीपक अग्रवाल और शाकिब के बीच हुई बातचीत को जारी कर दिया। दोनों के बीच वॉट्सएप पर चैटिंग हुई थी। आईसीसी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक बुकी ने साल 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान पहली बार शाकिब से संपर्क किया था। इसके बाद से ही वे लगातार उस बुकी के संपर्क में थे।



    आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
    ICC Banned Shakib Al Hasan: Shakib Al Hasan, Bookie's Deepak Agarwal Conversation With Bangladesh all-rounder Shakib Al
    शाकिब अल हसन (फाइल फोटो)


    from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31RtDaM

    Ads

    Bottom ads