ठाकुरबाड़ी में आश्रम का हुआ शिलान्यास
इमामगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत रानीगंज में स्थित प्राचीन श्री गोपाल जी मन्दिर ठाकुरबाड़ी जनकपुर पानी टंकी के पास महंथ श्री विचार दास के आश्रम हेतु स्थानिय जन सहयोग से बुधवार को एक आश्रम का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास की नींव जानेमाने प्रख्यात विद्वान आचार्य राजेन्द्र पांडेय के मंत्रोच्चार एवं विधिवत पूजा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुखिया संजय चौबे, सरपंच पति भोला गुप्ता, पूर्व मुखिया पति सर्वेश पासवान, समाजसेवी उपदेश सिंह,समाजसेवी प्रमोद तिवारी,पंचायत समिति विरेन्द्र गुप्ता,अजय वर्मा,वार्ड सदस्य पप्पू प्रसाद,पप्पू सिंह,राजकरण सिंह,संतोष साव,राकेश तैलिक,उपमुखिया राजकिशोर पासवान,समाजसेवी दिनेश सिन्हा,परमानन्द गुप्ता सहित सैकड़ो लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया।