Add

  • BREAKING NEWS

    छुट्टी के लिए पुलिस वालों को लेनी पड़ रही छठी मैया की शपथ, झूठ बोला आ जाए घोर विपत्ति

    समस्तीपुर. हर कोई छठ पूजा अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है। कर्मचारी इसके लिए छुट्टी मांगने की पूरी कोशिश करते हैं। किसी को छुट्टी मिलती है तो किसी को नहीं। पुलिस विभाग भी उन विभागों में है जिसमें पर्व के दौरान कर्मियों को ड्यूटी करनी होती है।

    छठ के लिए छुट्टी मांगने वाले अधिक होते हैं और अधिकारी को यह तय करना पड़ता है कि किसे छुट्टी दें और किसे न दें। ऐसे में उन जवानों को छुट्टी देने में प्राथमिकता दी जाती है जो खुद व्रत कर रहे हों। समस्तीपुर के पुलिस अधिकारी भी छुट्टी देने या न देने की ऐसी ही समस्या से दो-चार हो रहे थे। अधिकारियों ने इसका ऐसा हल निकाला जो विवाद का विषय बन गया है। अब एसपी समेत अन्य अधिकारी सफाई देने में जुटे हैं।

    छुट्टी मांगने वालों से भरवाया शपथ पत्र
    कोई ऐसा जवान जो छठ व्रत न कर रहा हो और छुट्टी मांग ले इसे रोकने के लिए समस्तीपुर पुलिस के अधिकारियों ने शपथ पत्र भरने का फरमान सुना दिया। जवानों ने अपने आवेदन में यह लिखा था कि वे छठ व्रत करते हैं। इसके बाद भी उन्हें शपथ पत्र भरना पड़ा। शपथ पत्र में लिखी बातें भी आपत्तिजनक है।

    क्या लिखा है शपथ पत्र में?
    मैं (नाम भरने के लिए खाली स्थान) छठी मैया को साक्षी मानकर शपथ लेता हूं कि मैं स्वंय छठ पिछले (साल की संख्या बताने के लिए खाली स्थान) साल से करता आ रहा हूं। हे छठी मैया, अगर मैं झूठ बोल कर छुट्टी ले रहा हूं तो उसी समय मेरे बच्चे और मेरे पूरे परिवार पर घोर विपत्ति आ जाए।

    DBApp



    Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
    शपथ पत्र।


    from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Jw1obq
    via IFTTT

    Ads

    Bottom ads