Add

  • BREAKING NEWS

    मृत हिंदू मेडिकल छात्रा नम्रता के शरीर-कपड़ों पर पुरुष डीएनए मिला; भाई ने हत्या का आरोप लगाया था

    इस्लामाबाद.पाकिस्तान में पिछले महीने हिंदू मेडिकल छात्रा नम्रता चंदानी की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। डीएनए रिपोर्ट के मुताबिक, नम्रता के शरीर और कपड़ों पर पुरुष डीएनए के अंश पाए गए हैं। पुलिस ने खुद डीएनए रिपोर्ट की जानकारी दी। अब यह रिपोर्ट अदालत के सामने पेश की जाएगी। नम्रता का शव 16 सितंबर को लरकाना में उसके हॉस्टल रूम में पलंग पर मिला था। गले पर छोटी रस्सी बंधी थी।

    नम्रता के डॉक्टर भाई विशाल ने उसी वक्त मीडिया से कहा था कि उसकी बहन ने खुदकुशी नहीं की, बल्कि उसका कत्ल किया गया है। दो छात्रों को हिरासत में भी लिया गया था। पूछताछ के बाद इन्हें बिना केस दर्ज किए छोड़ दिया गया था।

    पुलिस को डीएनए रिपोर्टमिली

    • लरकाना के एसएसपी मसूद बंगश ने माना है कि पुलिस को नम्रता की डीएनए रिपोर्ट मिल चुकी है। बंगश के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि नम्रता के शरीर और उसके कपड़ों पर पुरुष डीएनए के काफी अंश मिले हैं। अब यह रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश की जाएगी। इस मामले में नम्रता के साथ पढ़ने वाले दो छात्रों को हिरासत में लिया गया था। बयान दर्ज करने के बाद इन्हें छोड़ दिया गया।
    • इनमें से एक छात्र का नाम मेहरान अबरो है। उसने दावा किया था कि नम्रता उस पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी। पुलिस अब दोनों छात्रों का ब्लड सैंपल लेकर नम्रता के शरीर और कपड़ों पर डीएनए से उनका मिलान करा सकती है। इससे ये पता लग जाएगा कि कहीं इनमें से किसी का हाथ नम्रता की कथित हत्या में तो नहीं है।

    नम्रता का फंदा लगाना मुमकिन नहीं था
    नम्रता के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला था, लेकिन खिड़की खुली हुई थी। हत्या का शक इसलिए भी है क्योंकि पंखे या किसी और चीज से रस्सी बांधने का कोई सबूत नहीं मिला। रस्सी भी काफी छोटी है। नम्रता के भाई विशान ने मीडिया के सामने चंद मिनट में साबित कर दिया था कि इतनी छोटी रस्सी से न तो फंदा लगाया जा सकता है और न फांसी। 16 सितंबर को जब नम्रता ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला था तो दोस्तों ने दरवाजा तोड़ दिया था। नम्रता का शव पलंग पर मिला। उनका चेहरा नीचे की तरफ था।



    आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
    नम्रता का शव 16 सितंबर को लरकाना में उसके हॉस्टल रूम में पलंग पर मिला था। (फाइल फोटो)


    from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Jy8Pyu

    Ads

    Bottom ads