ईमामगंज थाना परिसर में दुर्गा पूजा शांति समिति की हुई बैठक में शांति बनाए रखने की अपील
गया जिला के ईमामगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष पंकज कुमार के अध्यक्षता में हुई। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जय किसन ने बैठक को सम्बोधित करते हुए पूजा समिति के मुखिया से अपील किया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा को शांति पूर्वक सम्पन्न करने में आप सब का सहयोग बहुत जरूरी है। प्रखण्ड क्षेत्र में लगने वाले मेला और रावण बध के स्थल और पंडाल सहित प्रतिमा स्थापना की जगह एवं मेला में किसी प्रकार का हंगामा न हो इसके लिए पूजा समिति को वोलेंटियर समिति के पहचान पत्र के साथ रखने को कहा गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने सभी पूजा समितियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूजा स्थल एवं मेला में शांति व्यवस्था बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की तथा यथा सभी समितियों को यथासम्भव CCTV कैमरा लगाने की भी अपील की ताकि समिति ज्यादा से ज्यादा निगरानी कर सके।
इस बैठक में संतन सिंह, मल्हारी पूर्व मुखिया रवि रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, गुरिया मुखिया अविनाश सिंह उर्फ टीम्मन सिंह, पूर्व भाजपा अध्यक्ष मनोज शर्मा, चुआबार पूर्व मुखिया नरेश पासवान, रानीगंज मुखिया संजय चौबे, बभन्डीह मुखिया अर्जुन चौधरी, प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि शंकर पासवान, समाजिक कार्यकर्ता रवि रंजन, अप्पू सिंह आदि मौजूद थे।
इस बैठक में संतन सिंह, मल्हारी पूर्व मुखिया रवि रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, गुरिया मुखिया अविनाश सिंह उर्फ टीम्मन सिंह, पूर्व भाजपा अध्यक्ष मनोज शर्मा, चुआबार पूर्व मुखिया नरेश पासवान, रानीगंज मुखिया संजय चौबे, बभन्डीह मुखिया अर्जुन चौधरी, प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि शंकर पासवान, समाजिक कार्यकर्ता रवि रंजन, अप्पू सिंह आदि मौजूद थे।
