ईमामगंज प्रखण्ड का भगहर गांव बना टापू
इमामगंज (प्रतिनिधि) ईमामगंज प्रखंड के बभन्डीह पंचायत का करीब 4000 की आवादी वाला भगहर गांव जो कि चारों तरफ से नदी से घिरा है और जैसे ही बरसात के दिनों में नदी में पानी आता है वहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आज़ादी के बाद से आज तक करीब 70 साल से भी आज तक यहां पर पैदल पुल तक का निर्माण नहीं हुआ है। एक समय में यह मार्ग ईमामगंज और शेरघाटी का मुख्य मार्ग हुआ करता था। आज़ादी के बाद से आज तक कितने नेता आए और आश्वासन देकर चले गए लेकिन अभी इस पुल का निर्माण नहीं हुआ है। ज्ञात हो कि वहां बरसात आने के पहले ही ग्रामीण लोग 1 महीने का राशन पानी लेकर रख लेते हैं।
आज़ादी के बाद से आज तक करीब 70 साल से भी आज तक यहां पर पैदल पुल तक का निर्माण नहीं हुआ है। एक समय में यह मार्ग ईमामगंज और शेरघाटी का मुख्य मार्ग हुआ करता था। आज़ादी के बाद से आज तक कितने नेता आए और आश्वासन देकर चले गए लेकिन अभी इस पुल का निर्माण नहीं हुआ है। ज्ञात हो कि वहां बरसात आने के पहले ही ग्रामीण लोग 1 महीने का राशन पानी लेकर रख लेते हैं।
