पड़रिया दुर्गा पूजा समिति ने किया नवमी के दिन भंडारा का आयोजन
ईमामगंज प्रखण्ड के गुरिया पंचायत के पडरिया ग्राम में एकता क्लब की ओर से शरदीय नवरात्र के अवसर पर माँ दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की गई है। दुर्गा पूजा समिति के सदस्य राजेश यादव ने बताया कि नवरात्रि के नवमी के दिन पूजा-अर्चना एवं हवन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे ने सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
प्रसाद केा वितरन मेंं खास रूप से इस बात का भी ध्यान रखा गया कि कोई भी श्रद्धालु या राहगीर बगैर प्रसाद के न जा सकेें। दुर्गा पूजा एवं भंडारे का आयोजन अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया तथा इसमें पिन्टु सिंह, राजेश यादव, मोनू सिंह, चुन्नू सिंह, विशाल सिंह, नरेंद्र सिंह, विरेंद्र सिंह, सेतू सिंह, जदु सिंह और जशवंत सिंह आदि की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका रही।
प्रसाद केा वितरन मेंं खास रूप से इस बात का भी ध्यान रखा गया कि कोई भी श्रद्धालु या राहगीर बगैर प्रसाद के न जा सकेें। दुर्गा पूजा एवं भंडारे का आयोजन अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया तथा इसमें पिन्टु सिंह, राजेश यादव, मोनू सिंह, चुन्नू सिंह, विशाल सिंह, नरेंद्र सिंह, विरेंद्र सिंह, सेतू सिंह, जदु सिंह और जशवंत सिंह आदि की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका रही।