R. P. S. International School में Fancy Dress Competition, बड़े मनमोहक अंदाज में नजर आए बच्चे
ईमामगंज प्रखण्ड के पाकरडीह स्थित R. P. S. International School में बच्चों के बीच Fancy Dress Competition करवाया गया।
वहां मौजूद बच्चों के परिजनों अभिवावकों ने कहा कि इस तरह का प्रतियोगिता ईमामगंज प्रखण्ड हीं नही हमें तो लगता है कि शायद ईमामगंज विधानसभा क्षेत्र में भी पहली बार किसी विद्यालय द्वारा आयोजित किया गया है।
इससे हमारे बच्चों का कौशल और मानसिक विकास होगा। इस विद्यालय के कुछ बच्चे फल, फूल, सब्जी, पेंसिल, तारा, परी, हाथी, खरगोश, स्पाइडर मैन, फौजी, डॉक्टर आदि बन कर आये थे तो कुछ महात्मा गांधी, भगत सिंह, जवाहरलाल नेहरु बनकर आये तो कुछ बच्चे पंजाबी, बंगाली, उड़िया भेष भूसे में नजर आए। प्रणीत, आराध्या, हर्ष, विवेक, आरुषि, आयुष सहित विद्यालय के नर्सरी से पंचम क्लास तक के सभी बच्चों ने इस फैंसी ड्रेस कंपीटिशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
वहां मौजूद बच्चों के परिजनों अभिवावकों ने कहा कि इस तरह का प्रतियोगिता ईमामगंज प्रखण्ड हीं नही हमें तो लगता है कि शायद ईमामगंज विधानसभा क्षेत्र में भी पहली बार किसी विद्यालय द्वारा आयोजित किया गया है।
इससे हमारे बच्चों का कौशल और मानसिक विकास होगा। इस विद्यालय के कुछ बच्चे फल, फूल, सब्जी, पेंसिल, तारा, परी, हाथी, खरगोश, स्पाइडर मैन, फौजी, डॉक्टर आदि बन कर आये थे तो कुछ महात्मा गांधी, भगत सिंह, जवाहरलाल नेहरु बनकर आये तो कुछ बच्चे पंजाबी, बंगाली, उड़िया भेष भूसे में नजर आए। प्रणीत, आराध्या, हर्ष, विवेक, आरुषि, आयुष सहित विद्यालय के नर्सरी से पंचम क्लास तक के सभी बच्चों ने इस फैंसी ड्रेस कंपीटिशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।