14 नवम्बर 2019 को बाल दिवस के शुभ अवसर पथप्रदर्शक कार्य के लिए सम्मान-पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित
मौके के मौजुद बहुउद्देशीय शिक्षण संस्थान (कुशल युवा प्रोग्राम- सतसंग नगर) के निदेशक नीलम कुमार ने मिश्रा कोचिंग सेंटर के संचालक श्री सुचित सर, सहायक शिक्षक राहुल सर एवं आनन्द सर को निः स्वार्थ भाव से छात्रों को KYP पथप्रदर्शक कार्य के लिए सम्मान-पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किये।
राहुल सर ने KYP के महत्व एवं भविष्य में इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए सभी योग्य छात्रों को बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे मुफ्त कोर्स KYP, Tally with GST, स्वयं सहायता भत्ता एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने के लिए प्रेरित किये I