Add

  • BREAKING NEWS

    सीएसपी संचालक से लूट में रहरिया के संचालक ने की थी रैकी, 3 गिरफ्तार

    रानीगंज के विशनपुर के निकट 3 अक्टूबर को हथियार के बाल पर मधुलता के सीएसपी संचालक मुकेश कुमार से लूटकांड का पुलिस ने शुक्रवार को उद्भेदन कर लिया है। पुलिस की टीम ने लूट में शामिल 6 लुटेरों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि लूटी गई 3.54 हजार रुपए में 1.40 लाख एवं घटना में प्रयुक्त देसी कट्‌टा, दो खाली खोखे, तीन मोबाइल जब्त किया है। दबोचे गए लुटेरों में प्रीतम भारती भरगामा के मौजहा गांव का रहने वाला है। जबकि रानीगंज के मौजहा के बबलू कुमार तथा रहरिया के सीएसपी संचालक रंजीत कुमार राय शामिल है।

    गिरफ्तार तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फारबिसगंज के डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि दबोचे गए तीनों लुटेरों के पूर्व से कोई आपराधिक इतिहास नहीं पाए गए है। उन्होंने बताया कि इस घटना का उद्भेदन बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई।

    गिरफ्तार अपराधी के साथ फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार व अन्य।

    आर्गेनाइजर व लाइनर ने जख्मी संचालक का कराया था इलाज

    घटना के दौरान लाइनर और आर्गेनाइजर घटना स्थल पर नही पहुंचे थे। क्योंकि दाेनों पूर्व से ही सीएसपी संचालक मुकेश के परिचित थे। घटना के बाद दोनों वहां पहुंचे और उसे घायल अवस्था में उठाकर इलाज के लिए गए। इसके बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई। लुटी गई रकम में सबसे अधिक रकम भी लाइनर के पास से हुआ है। पुलिस उसके पास से 83 हजार, आर्गेनाइजर के पास से 40 हजार तथा बबलू के पास 10 हजार रुपए भी बरामद किया गया है।

    6 लोगों ने मिलकर रची थी साजिश, 4 ने फायरिंग कर दिया घटना को अंजाम

    : डीएसपी ने बताया कि वारदात में 6 अपराधी शामिल थे। इसमें रहरिया के सीएसपी संचालक रंजीत कुमार ने लाइनर की भूमिका निभाई थी। जबकि आर्गेनाइजर की भूमिका प्रीतम भारती ने निभाई। लूट की घटना को अंजाम देने के लिए प्रीतम ने ही सभी लुटेरों को बुलाया था। लूट की घटना में शामिल बबलू ने डीएसपी के समक्ष बताया कि आर्गेनाइजर ने उसे बुलाया और बाइक पर जाने के लिए कहा था। इसके बाद दो बाइक पर चार लाेग ओवरटेक करते हुए संचालक मुकेश से छिनतई की और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की थी।



    Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
    Araria News - raharia39s operator raked 3 arrested in robbery from csp director


    from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32rWEKw
    via IFTTT

    Ads

    Bottom ads