Add

  • BREAKING NEWS

    मांगाें काे लेकर माकपा का अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन

    भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के तहत जमकर नारेबाजी कर सरकार को गरीब विरोधी बताया। सभा को संबोधित करते हुए अनुमंडल प्रभारी रामधनी झा ने कहा कि दाथ , हरसिंहपुर, रामपुर उदैय, वाटगंज में बसे भूमिहीनों को बासगीत परचा आज तक नहीं दिया गया है। वहीं बाढ़ पीड़ित लोगों को अब तक राहत से वंचित रखा गया है। जनवादी नौजवान सभा के जिला मंत्री गोपाल ठाकुर ने वर्षों से गरीबों को बांस गीत पर्चा देने एवं पर्चा धारियों को अविलंब दखल कब्जा दिलाने की मांग की। कार्यक्रम का नेतृत्व देवनारायण यादव एवं चरित्र पासवान कर रहे थे। जबकि इसमें उपेंद्र राम, मो फिरोज, गौरी शंकर झा, कृष्ण देव राम, गुना पासवान, अमोला देवी, मो शोएब, सुफल पासवान आदि थे।



    Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
    Alinagar News - cpi m protests at the zonal office by asking for


    from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33r6pd7
    via IFTTT

    Ads

    Bottom ads