मैगरा बाजार के सब्जी दुकानों में लगा आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
गया ज़िला के नक्सल प्रभावित ईमामगंज विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया प्रखण्ड के मैगरा बाज़ार में सब्ज़ी दुकान में बीती रात भीषण आग लग गई जिससे लगभग पाँच लाख रुपए का नुकसान हो गई है। वहां के दुकानदारों ने आशंका जाहिर की है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शायद पेट्रोल डाल कर आग लगा दी गई है और ये सोची समझी साजिश हो सकती है।
इसके लिए मैगरा थाना को अज्ञात लोगों के विरुद्ध में आवेदन दिया गया है और अंचलाधिकारी को भी देने की बात कहीं गयी है। सूत्रों का मानना है के ये स्टेट हाइवे-69 डुमरिया-पटना हाईवे के किनारे शिव मंदिर के निकट नाली पर दुकान लगाई जाती है। जिसमें गरीब लचार दुकानदारों से जबरन हफ्ता वसूली किया जाता था। लेकिन दुकानदारों द्वारा हफ्ता देने से मना किया गया तो एक लाइन में सब्ज़ी की लगातार पांच-छः दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। हालांकि हफ्ता वसूली करने वालों का नाम पूछे जाने पर दुकानदारों ने उन लोगों के नाम का खुलासा पत्रकारों के समक्ष नही किया है। इस भीषण अग्निकांड में लल्लु साव की गुमटी और मो. शहज़ाद, मो. असलम मियाँ, मो.जब्बार मियाँ, मो. शहाबुद्दीन मियाँ और मो. राफो की दुकान जल कर राख हो गयी और इस आगजनी से इन सबका काफी नुकसान भी हुआ। इसमें सम्बंधित अधिकारीयों को उच्च स्तरीये जाँच कर दुकानदारों को अविलम्ब मुआवजा दिलवाने की मांग दुकानदारों ने की है।
इसके लिए मैगरा थाना को अज्ञात लोगों के विरुद्ध में आवेदन दिया गया है और अंचलाधिकारी को भी देने की बात कहीं गयी है। सूत्रों का मानना है के ये स्टेट हाइवे-69 डुमरिया-पटना हाईवे के किनारे शिव मंदिर के निकट नाली पर दुकान लगाई जाती है। जिसमें गरीब लचार दुकानदारों से जबरन हफ्ता वसूली किया जाता था। लेकिन दुकानदारों द्वारा हफ्ता देने से मना किया गया तो एक लाइन में सब्ज़ी की लगातार पांच-छः दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। हालांकि हफ्ता वसूली करने वालों का नाम पूछे जाने पर दुकानदारों ने उन लोगों के नाम का खुलासा पत्रकारों के समक्ष नही किया है। इस भीषण अग्निकांड में लल्लु साव की गुमटी और मो. शहज़ाद, मो. असलम मियाँ, मो.जब्बार मियाँ, मो. शहाबुद्दीन मियाँ और मो. राफो की दुकान जल कर राख हो गयी और इस आगजनी से इन सबका काफी नुकसान भी हुआ। इसमें सम्बंधित अधिकारीयों को उच्च स्तरीये जाँच कर दुकानदारों को अविलम्ब मुआवजा दिलवाने की मांग दुकानदारों ने की है।