CHC Complex के नीलांचल गार्डन्स का हुआ शुभारम्भ
सोमवार को गया जिले के ईमामगंज प्रखण्ड के ईमामगंज बाजार के ईमामगंज-रानीगंज मार्ग पर ईमामगंज बस स्टैंड के पास CHC Complex में एक नीलांचल गार्डन्स नामक मैरिज हॉल सह होटल का शुभारम्भ पूरे वैदिक तरीके से पूजा पाठ करके किया गया। इस नीलांचल गार्डन्स के ग्राउंड फ्लोर पर एक बड़ा सा हॉल और प्रथम तल पर एक हॉल के साथ साथ 9 कमरे बने हुए हैं। इसमे एक बड़ा सा पार्क भी बनाया जा रहा है जो इसकी सुंदरता को चार चांद लगा देगा।
इस नीलांचल गार्डन्स को देख कर आये हुए स्थानीय लोगों का कहना था कि इस शेरघाटी अनुमंडल में तो अभी तक इस तरह का कोई स्थान नही है जहां इतना बढियां रहने या पार्टी-फंक्शन करने के स्थान के साथ साथ गाड़ी पार्क करने का इतना बड़ा जगह मिल सके। इस नीलांचल गार्डन्स के मालिक प्रेमचंद सिंह ने कहा कि अभी तो इसका शुभारंभ किया हूँ जल्द ही यहां कैटरिंग की भी व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। इस नीलांचल गार्डन्स से किसी भी तरह का समारोह करने पर आपको किसी चीज के लिए किसी प्रकार का टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं होगी सारी व्यवस्था उचित मूल्य पर एक दिन जगह उपलब्ध करवा दी जाएगी। इस मौके पर प्रेमचंद सिंह के अलावा उनके भाई सुभाष सिंह, पूरणचंद सिंह, सी आर पी एफ कमांडेंट, पंकज सिंह, पंकज पासवान, अर्जुन पासवान, प्रमुख पति शंकर पासवान, पूर्व मुखिया शम्भू शरण सिंह, मनोज शर्मा, पंरितोष पंकज, मंझौली मुखिया उत्तमदीप यादव, मनोज सिन्हा, अतुल अग्रवाल, केदार प्रसाद आदि हजारों लोग नीलांचल गार्डन्स के शुभारम्भ पर इसे देखने आए।
इस नीलांचल गार्डन्स को देख कर आये हुए स्थानीय लोगों का कहना था कि इस शेरघाटी अनुमंडल में तो अभी तक इस तरह का कोई स्थान नही है जहां इतना बढियां रहने या पार्टी-फंक्शन करने के स्थान के साथ साथ गाड़ी पार्क करने का इतना बड़ा जगह मिल सके। इस नीलांचल गार्डन्स के मालिक प्रेमचंद सिंह ने कहा कि अभी तो इसका शुभारंभ किया हूँ जल्द ही यहां कैटरिंग की भी व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। इस नीलांचल गार्डन्स से किसी भी तरह का समारोह करने पर आपको किसी चीज के लिए किसी प्रकार का टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं होगी सारी व्यवस्था उचित मूल्य पर एक दिन जगह उपलब्ध करवा दी जाएगी। इस मौके पर प्रेमचंद सिंह के अलावा उनके भाई सुभाष सिंह, पूरणचंद सिंह, सी आर पी एफ कमांडेंट, पंकज सिंह, पंकज पासवान, अर्जुन पासवान, प्रमुख पति शंकर पासवान, पूर्व मुखिया शम्भू शरण सिंह, मनोज शर्मा, पंरितोष पंकज, मंझौली मुखिया उत्तमदीप यादव, मनोज सिन्हा, अतुल अग्रवाल, केदार प्रसाद आदि हजारों लोग नीलांचल गार्डन्स के शुभारम्भ पर इसे देखने आए।