कुशल युवा कार्यक्रम मैं बढ़ाई जाएगी युवाओं की भागीदारी -- श्रम संसाधन मंत्री
पटना। बिहार में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कौशल प्रशिक्षण में युवाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी।इस संबंध में श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सभी 38 जिलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय कार्यक्रम में एक कुशल युवा कार्यक्रम युवाओं को खूब आकर्षित कर रहा है। इस कार्यक्रम में अभी तक आठ लाख से ज्यादा आवेदकों ने कोर्स को पूरा किया।
श्रम संसाधन मंत्री के मुताबिक अब तक सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने वाले साढ़े छः लाख छात्रों-युवाओं को प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। करीब एक लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। अभी राज्य में 1741 कौशल विकास केंद्र संचालित है। लक्ष्य है कि हर प्रखंड में कम से कम एक प्रशिक्षण केंद्र अवश्य हो। कार्यक्रम के तहत छात्रों को कम्युनिकेशन स्किल कंप्यूटर और सॉफ्ट स्किल की बेसिक जानकारी दी जाती है। महीने की अवधि में कुल 240 घंटे की क्लास दी जाती है जिसमें कंप्यूटर स्किल के लिए 120 घंटे कम्युनिकेशन स्किल के लिए 80 घंटे और सॉफ्ट स्किल के लिए 40 घंटे निर्धारित किए गए हैं। यह प्रशिक्षण युवाओं को रोजगार अथवा स्वरोजगार शुरू करने के लिए सक्षम बनाता है।