गया जिले को आगे रखने में इमामगंज का सराहनीय योगदान
गया जिले के तीन प्रखंड क्रमश: इमामगंज, डुमरिया एवं मानपुर में भूगर्भ स्तर बहुत तेजी के साथ खिसकने पर भारत सरकार ने जल शक्ति अभियान तीनों प्रखंडो में लागू किया था। भारत सरकार ने रेटिंग में गया जिले को छठे एवं इमामगंज प्रखंड को जिले में पहला स्थान मिलने से जिले के वरीय अधिकारी एवं स्थानीय अधिकारी खुश नजर आ रहे हैं। इस प्रखंड में जल शक्ति अभियान के तहत जल संचय के लिए दर्जनों तालाब, बोरवेल, सोखता, वाटर हार्वेस्टिंग, ट्रंच, चैकडेम के अलावे पौधारोपन कर क्षेत्र में जल संचय के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। यह योजना शत प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए केंद्रीय टीम के जल शक्ति अभियान के सीनियर अधिकारी के साथ जिला पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने जागरूकता अभियान चलाया। वे स्वयं इन क्षेत्रो में कई कार्यक्रमों में शरीक होकर जल शक्ति अभियान कार्यक्रम में जुडने का अपील ग्रामीणो से की थी। इसी कडी में इमामगंज प्रखंड से सलैया पंचायत के ताराबारा बाध, जो की लघु सिंचाई योजना से बनाई जा रही है। डीएम ने बाइक से चलकर इस स्थल का निरीक्षण किया था। कार्य करा रही एजेंसी के संवेदक को कई दिशा निर्देश दिए थे। इस संबंध में पीओ निर्भय कुमार ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत प्रखंड में अबतक एक लाख 13 हजार 800 पौधे लगाए गए है। सार्वजनिक स्थल पर पौधारोपन के तहत 13 हजार 400 पौधे लगाए गए हैं।
इसके अलावा 43 बोरवेल, 799 सोखता का निर्माण, 18 रूफ वाटर हार्वेस्टिंग के अलावा बभंडीह पंचायत में मनरेगा योजना के तहत एक, दुबहल पंचायत अंतर्गत छोटका करासन में तीन एवं पकरी गुरिया पंचायत में एक चैकडेक का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया वर्षा का पानी जो इधर उधर बर्बाद हो जाता है, उसे इन चेकडैम में रख कर जलस्तर को बनाए रखने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लधु सिचाई योजना से प्रखंड में सलैया पंचायत स्थित ताराबारा बाध एवं पइन का निर्माण के साथ नौडीहा पंचायत अंतर्गत रोहवे गाव में बाध का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं प्रखंड क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारी द्वारा पौधारोपन एवं जल संचय के लिए ट्रंच का निर्माण तेजी के साथ कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल छाजन योजना से पोखरा एवं आहर का निर्माण कराया जा रहा है।
इसके अलावा 43 बोरवेल, 799 सोखता का निर्माण, 18 रूफ वाटर हार्वेस्टिंग के अलावा बभंडीह पंचायत में मनरेगा योजना के तहत एक, दुबहल पंचायत अंतर्गत छोटका करासन में तीन एवं पकरी गुरिया पंचायत में एक चैकडेक का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया वर्षा का पानी जो इधर उधर बर्बाद हो जाता है, उसे इन चेकडैम में रख कर जलस्तर को बनाए रखने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लधु सिचाई योजना से प्रखंड में सलैया पंचायत स्थित ताराबारा बाध एवं पइन का निर्माण के साथ नौडीहा पंचायत अंतर्गत रोहवे गाव में बाध का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं प्रखंड क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारी द्वारा पौधारोपन एवं जल संचय के लिए ट्रंच का निर्माण तेजी के साथ कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल छाजन योजना से पोखरा एवं आहर का निर्माण कराया जा रहा है।