कब्रिस्तान विवाद का मामला सुलझाया गया

भास्कर न्यूज | आदापुर
बीते कई वर्षों से लंबित आ रहे प्रखण्ड के मझरिया गांव स्थित कब्रिस्तान की भूमि विवाद का मामला सुलझने के उपरांत शुक्रवार को प्रशासन की मौजूदगी में चहार दीवारी का कार्य प्रारंभ हो गया। इससे पूर्व गुरुवार को गांव के दोनों समुदायों के लोगों के साथ स्थानीय थाना परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक कर सभी लोगों को एक दूसरे से गले मिलवाकर विवाद को समाप्त करा दी गई। वहीं चहार दीवारी का काम शुरू होने से पूर्व उक्त स्थल पर रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला से आये अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी एक एस गौतम, बीडीओ आशीष कुमार मिश्र, सीओ विजय शंकर सिंह, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, के अलावा कई थानों की पुलिस व एसएसबी के जवान तैनात कर दिए गए थे। ऐसे एक प्रकार से उक्त स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था। उक्त भूमि का रकवा १४ कट्ठा १० धुर है।जहां चहारदीवारी का कार्य १५ लाख की लागत से कराया जा है। बता दें कि न्यायालय के आदेश के उपरांत गांव के लोगों के बैठक कर मामले का निष्पादन कराया गया। जिसमें ग्रामीण शमशेर आलम, ब्रह्मदेव राय, नवल राय, रविन्द्र प्रसाद व राम किशुन प्रसाद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K0F8q3
via IFTTT