Add

  • BREAKING NEWS

    डुमरिया में राजद की प्रखण्ड स्तरीय बैठक में एनआरसी और सीएए के विरुद्ध 21 दिसम्बर को बिहार बन्द को सफल बनाने का आह्वान


    गया जिला के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखण्ड के आंबेडकर भवन में राष्ट्रीय जनता दल डुमरिया की प्रखण्ड कमिटी की बैठक गुरुवार को प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद खान के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में प्रखंड कमेटी के साथ-साथ सभी पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में दिनांक 21/12/ 2019 को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रस्तावित बिहार बंद पर विस्तार से चर्चा किया। दिनांक 20-12-2019 को दिन भर सभी गांव व कस्बे में नुक्कड़ सभा करने तथा संध्या 5:00 बजे मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। सभी व्यवसायियों, बस संचालकों एवं आम नागरिकों से सहयोग की अपील कि गयी। इस दरमियान एंबुलेंस, दवाई दुकान, प्रेस एवं अस्पताल सेवा तथा इमरजेंसी सेवा को बंद से मुक्त रखा गया है। इस बैठक के मुख्य अतिथि सतीश दास, युवा राजद अध्यक्ष साजिद अहमद, पवन चंद्रवंशी, सोनू कुशवाहा, काचर पैक्स अध्यक्ष विनोद यादव, पूर्व मुखिया मनोज पासवान, रविन्द्र नाथ रवि, डॉक्टर देवेंद्र दास, अशोक दास, प्रमोद दास एवं राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे।

    Ads

    Bottom ads