लोक कला अकादमी में रिकॉर्डिंग स्टूडियो का शुभारंभ
इमामगंज(प्रतिनिधि)। इमामगंज प्रखंड मे सोमवार को लोक कला विकास मंच के तहत संचालित लोक कला अकादमी में रिकॉर्डिंग स्टूडियो का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर इमामगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं समाजसेवी अवधेश प्रसाद संयुक्त रूप से फीता काटकर स्टूडियो का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोक कला विकास मंच की ओर से थानाध्यक्ष श्री कुमार एवं अवधेश प्रसाद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। रिकॉर्डिंग स्टूडियो के बारे में लोक कला विकास मंच के सचिव सुमन कुमार ने बताया कि इस स्टूडियो से इमामगंज प्रखंड के संगीत कलाकारों की प्रतिभा को निखारा जाएगा।
वहीं लोक कला विकास मंच द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के युवाओं को कम्युनिकेशन स्किल में अपने हेजिटेशन को दूर करने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर कुशल युवा कार्यक्रम के युवाओं के अलावा प्रखंड के कई कलाकार उपस्थित थे। वहीं लोक कला विकास मंच की तरफ से हिमांशु कुमार, फरीद खान, मो. शारिक, रुस्तमा खातून, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।