इमामगंज में निजी कोचिंग के संचालक डीएम का आदेश का उड़ा रहे धजिया।
इमामगंज से प्रभात कुमार सोनी की रिपोर्ट
इमामगंज। इस कड़ाके ठंड को देखते हुए जिला अधिकारी के द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थानों को अगले 2 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। वहीं इमामगंज प्रखंड क्षेत्र में चल रहे दर्जनों निजी कोचिंग संस्था के संचालक गया जिला अधिकारी का खुलम खुली धजिया उड़ाते हुए बच्चे को सुबह 7:00 बजे से ही अपने कोचिंग पर बुला लेते हैं। यह आप भी देख सकते हैं। कई कोचिंग संस्था के शिक्षक ऐसे भी हैं जो छोटे-छोटे भोले वाले बच्चों को अपने घरों तक इस कड़ाके ठंड में शिक्षा देने के लिए बुला लेते हैं। जब इसे लेकर हमने ऊंचे क्लास के छात्रों से पूछा तो छात्रों ने बताया कि मैट्रिक और इंटर का एग्जाम को देखते हुए शिक्षक हम सभी को अति महत्वपूर्ण समझ कर कोचिंग में शिक्षा दे रहे हैं।।