Add

  • BREAKING NEWS

    हर दिमाग को कुशल और हर हाथ को रोजगार, "कुशल युवा कार्यक्रम"



    हर दिमाग को कुशल और हर हाथ को रोजगार युक्त करने के लिए बिहार सरकार ने कुशल युवा कार्यक्रम  की शुरुआत की है। तेजी से बदलती तकनीक की दुनिया सिर्फ हमारे जीवन को आसान नहीं बना रही  बल्कि नए-नए रास्ते भी खोल रही है। बस जरूरत है, माहौल को भांपने, कुछ नया करने की ललक और काबिलियत की। ऐसे युवा जो कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, अपनी सूझबूझ से न केवल अपने लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी नई राह बना रहे हैं। उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो नौकरी की कमी का बहाना बनाकर बेकारी में वक्त गुजार, खुद को और सिस्टम को कोसते हैं।

    संभावनाओं की कभी, कहीं कमी नहीं है। यह भी जरूरी नहीं कि भरपूर लागत और उच्चशिक्षा पर पैमाना है, जरूरत केवल आइडिया की है और यह आइडिया  बिहार के  युवाओं को कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से मिल रहा है।

    Ads

    Bottom ads