Add

  • BREAKING NEWS

    बिहार में शुक्रवार को भी कोरोना का कहर जारी रहा- संक्रमितों की संख्या पहुँची 223 पर

    बिहार में शुक्रवार को भी कोरोना का कहर जारी रहा। शुक्रवार को 53 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें पटना के दो संक्रमितों के अलावा सर्वाधिक 31 लोग सदर बाजार व गुमटी नगर नंबर दो जमालपुर (मुंगेर), दो बिहारशरीफ (नालंदा) एक अस्थावां (नालंदा), 12 बक्सर और एक बांका के बिशुनपुर, दो औरंगाबाद से जबकि मधेपुरा और सारण से एक-एक मामले शामिल हैं। मधेपुरा व औरंगाबाद से पहली बार कोई संक्रमित मिला है। जिसके  बाद कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 20 हो गई है। आज मिले संक्रमितों में 26 पुरुष और 27 महिलाएं हैं। 53 नए संक्रमित मिलने के बाद में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 223 पर पहुंच गई है। 

    Ads

    Bottom ads