देश में एक राज्य से दूसरे राज्य में लोगों को आने-जाने से हर दिन कोरोना के संक्रमण से लोग पीड़ित हो रहे हैं
![]() |
कोरोना से बचाव के लिए डुमरिया पटना स्टेट हाइवे पर तैनात इमामगंज पुलिस |
इमामगंज। संवाददाता
अपने देश में विदेश से लोगों को आने के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण आया है। दूसरी ओर देश में एक राज्य से दूसरे राज्य में लोगों को आने-जाने से हर दिन कोरोना के संक्रमण से लोग पीड़ित हो रहे। हमारे देश के महानगरों दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र में विदेश व दूसरे राज्यों से आने के कारण रोज कोरोना से पोजेटिव लोग मिल रहे है। जिससे पूरा देश दहल रहा है। संख्या दिन- रात इतना तेजी से बढ़ रहा है कि लोगों गांव में अनजान आदमी को आते देख भयभीत हो जाते हैं। इधर इमामगंज प्रखंड बिहार झारखण्ड के सीमा पर स्थित है, जिससे इमामगंज प्रखण्ड में झारखण्ड राज्य से बाहरी लोगों को आने का हमेशा भय बना रहता है। जिससे लोगों में काफी भय व्याप्त है।
इमामगंज प्रखण्ड में झारखण्ड राज्य से आने के लिए तीन अलग-अलग मुख्य सीमा क्षेत्र है। जिसमें क्रमशः एक झारखण्ड राज्य के मनातू प्रखंड से होते हुए बिहार राज्य के इमामगंज प्रखंड के सुहैल-सलैया व कोठी थाना होते हुए इमामगंज पहुंचती है। वहीं दूसरी सड़क झारखण्ड के प्रतापपुर प्रखण्ड से रानीगंज होते हुए इमामगंज और तीसरी सड़क झारखण्ड के जोरी हंटरगंज प्रखण्ड से रानीगंज होते इमामगंज पहुंचती है। लेकिन इन तीनों सीमाओं में से आने वाली एक भी सीमा को सील नहीं किया गया। इन तीनों मुख्य सड़कों के अलावे ग्रमीण क्षेत्र के भी कई रास्ते है। वे भी सभी सड़कें खुली हुई हैं। हालांकि बिहार- झारखण्ड का एक सीमा मनातू-इमामगंज सड़क है। जिसे सुहैल सलैया व कोठी थाने की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्र में दिन में तैनात रहकर दिन में सील रखती है। जिससे आवागमन बंद रहता है। लेकिन झारखण्ड के हंटरगंज और प्रतापपुर प्रखण्ड के रास्ते रानीगंज होते हुए इमामगंज आने वाली दोनों सड़क तीन रात खुली रहती है, जिससे हमेशा लोग चोरी छिपे आ जा रहे हैं।
इधर इमामगंज पुलिस भी हर तरफ से आने वाली सड़क को डुमरिया पटना स्टेट हाइवे 69 से जोड़ने वाली जगह इमामगंज मुख्यबाजार के डुमरिया मोड़ पर सुबह के सात बजे से शाम के सात बजे तक तैनात रहती है। जिससे दिन में बाहर से गाड़ी तो क्या एक साइकिल भी पार नहीं करता हैं। लेकिन डुमरिया मोड़ से पुलिस को हटते ही रात में एक बजे के बाद से सुबह पांच बजे तक डुमरिया पटना स्टेट हाइवे पर लग्जरी कार व बाईक सुबह पांच बजे तक गरजती रहती है। इतनी गाड़ियां बाहर से आती-जाती है कि सड़क किनारे के गांव के लोगों को गाड़ियों के आवाज से नींद भी हराम हो रहा जा रहा है।