Add

  • BREAKING NEWS

    शेरघाटी प्रखंड के कचौड़ी ग्राम पंचायत में मनरेगा एवं सात निश्चय योजना के तहत अनेक योजनाएं चालू

    कचौड़ी ग्राम पंचायत में काम करते मजदूर
    शेरघाटी से कौशलेन्द्र कुमार। 
    शेरघाटी  प्रखंड के कचौड़ी ग्राम पंचायत में मनरेगा एवं सात निश्चय योजना के तहत अनेक योजनाएं चालू कर मजदूरों को काम में लगा दिया गया है। इससे मजदूरों ने बड़ी राहत की सांस ली है। 
    कचौड़ी पंचायत के मुखिया पार्वती देवी ने सोमवार को बताया कि वार्ड नंबर 3 कुशा में नाली निर्माण, वार्ड नंबर आठ में नल जल योजना, वार्ड नंबर 9 में नाली निर्माण एवं वार्ड नंबर 13 में पेवर ब्लॉक्र्  का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से लॉक डाउन के कारण मजदूरों को काम नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। वह दो वक्त के भोजन के लिए दूसरे पर निर्भर हो रहे थे। ऐसे में मनरेगा एवं अन्य योजनाओं का कार्य चालू कर उन्हें काम पर लगा दिए जाने से जीविका के लिए दैनिक मजदूरी से काम चलना शुरू हो जाएगा। वे मजदूरी से बीमारी आदि अन्यान्य कार्यों को निपटा सकेंगे। 




    Ads

    Bottom ads