Add

  • BREAKING NEWS

    पटना के बोरिंग रोड इलाके में भीषण लगी आग


    खबर पटना से हैं जहां बोरिंग रोड के शिवपुरी इलाके में भीषण आग लगी है। एक अपार्टमेंट के पीछे आग लगने की खबर सामने आ रही है।
    पटना के बोरिंग रोड इलाके में भीषण आग लगी है। बताया जा रहा है कि नल-जल योजना के तहत लगने वाले  बोरिंग का प्लास्टिक का पाईप रखा गया था उसी में आग लगी है। आग को बुझाने में फायरब्रिगेड की टीम को काफी  परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
    आग को बुझाने मौके पर फायर ब्रिगेड की कई टीम पहुंची है। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लगातार आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन काफी उंची-उंची आग की लपटें उठ रही हैं। इस बीच फायर ब्रिगेड की कई और टीमों को मौके पर बुलाया गया है।

    Ads

    Bottom ads