चांपी पंचायत में आवास योजना में बिचौलिए द्वारा नाजायज राशि वसूलने का आरोप
शेरघाटी से कौशलेंद्र कुमार। प्रखंड क्षेत्र के चांपी पंचायत अंतर्गत चांपी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के आधा दर्जन से अधिक लाभुकों से आवास सहायक के बिचौलिए द्वारा नाजायज राशि वसूले जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है। गांव के लाभुक प्रमिला देवी, चंचला देवी, कलावती देवी, ललिता देवी एवं लाभुक राकेश सिंह के परिजन ने बताया कि गांव के संजय यादव के द्वारा रुपए वसूल किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि आवास सहायक के मिलीभगत से उक्त बिचौलिया द्वारा यह कह कर के पैसा लिया जाता है कि जब तक पैसा नहीं देंगे तब तक दूसरी तीसरी किस्त की राशि नहीं आएगी। साथ ही आवास का पैसा आपके खाते में हस्तांतरण नहीं किया जाएगा। इधर इस मामले में आवास सहायक रजनीश कुमार ने बताया कि लाभुकों का आरोप बेबुनियाद है। ग्रामीण विवाद के वजह से ग्रामीण राजनीति के तहत में फंसाने की साजिश की जा रही है।
इस मामले में पूछे जाने पर शेरघाटी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष की लगभग सारी आवास योजनाएं पूर्ण हो चुकी है। लॉक डाउन के वजह इक्का-दुक्का आवास अपूर्ण है। इस मामले में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने के बाद जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।