Add

  • BREAKING NEWS

    मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - चक्रवाती तूफान "अम्फान" अब एक सुपर साईंक्लोन बन चुका है। 20 और 21 तारीख के बीच मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना

    (आभार कृषि सूचना) चक्रवाती तूफान "अम्फान" जो अब एक सुपर साईंक्लोन बन चुका है एवं 20 तारीख को बंगाल के तट पर टकराने वाला है। जिसके प्रभाव से 19 से 22 तारीख तक बारिश की संभावना बनी रहेगी। लेकिन 20 और 21 तारीख के बीच मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की भी संभावना है। साथ ही 20-30 किमी प्रति घंटा की गति से तेज हवा भी बह सकती है। इसलिए किसान भाइयों को दो दिन किसी भी तरह की छिड़काव न करने एवं बाहर रखे हुए फसल को सुरक्षित जगह पर रखने एवं मूंग के खेत में जल जमाव न होने देने की सलाह दी जाय। 
    इसके अलावा अधिक बारिश की संभावना को लेकर भी किसानों को सजग रहने की जरूरत है। ऐसे में तैयार फसलों को खुले में बाहर नहीं रखें। मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। तेज हवा भी चलेगी। इसलिए हर स्तर पर सावधानी बरतें।



    Ads

    Bottom ads