ईद को लेकर बाजार में काफी भीड़- सामाजिक दूरी की उड़ रही धज्जियां
एक प्रतिनिधि (डुमरिया) प्रखण्ड के मंझोली बाजार में मंगलवार के दिन साप्ताहिक बाजार (हाट) लगा हुआ था। ईद को लेकर बाजार में काफी भीड़ देखने को मिली। कोरोना संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए लॉक-डाउन और सामाजिक दूरी के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। एक दिन पहले ही डुमरिया से कोरोना पोजेटिव का संदिग्ध मामला आने के बाद भी ग्रामीण बेवजह बैंकों और बाजारों में भीड़ इकट्ठा कर रहे है।
कोरोना से बचाव के लिए शायद हीं कोई कोई ग्रामीण ने चेहरे को रुमाल, गमछा या मास्क से ढका था। ज्यादातर बिना मुंह-नाक ढंके हीं घूम रहे थे।
कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी आवश्यक हैं। ऐसा प्रतित होता है ग्रामीण कोरोना से एक दम भयभीत नही है।