प्रमुख व उप प्रमुख ने किया मोहनपुर प्रखंड के क्वारण्टाईन सेंटरों का निरीक्षण
संवाद सूत्र मोहनपुर :-मोहनपुर प्रखंड प्रमुख संजय कुमार अकेला एवं प्रमुख उप प्रमुख मुन्ना मुंना यादव के द्वारा पिछले तीन दिनों से लगातार मोहनपुर प्रखंड के भिन्न क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। सोमवार को प्रमुख संजय कुमार अकेला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां की मोहनपुर प्रखंड में प्रवासी मजदूरों जो बाहर से आ रहे हैं। उन्होंने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनपुर में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद भिन्न क्वारंटाइन सेंटर पर भेज दिया जा रहा है। लेकिन क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासियों को सरकारी स्तर पर पीपीई किट नहीं दिया जा रहा है। साथ ही भोजन व्यवस्था मे काफी अनियमितता बरती जा रही है।
उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर मध्य विद्यालय केवला, अमकोला, धरहरा, ढेलवाटाङ, हेमाडिह कस्तूरबा आवासीय विधालय बुमुआर, धरहरा, उच्च विद्यालय डांगरा, आदि क्वारंटाइन सेंटर मे पानी, शौचालय, लाइट का व्यवस्था सही नहीं है।साथ ही सरकारी स्तर पर मिलने वाली किट भी नहीं मिला रहा है।उन्होंने कहा कि कहीं कहीं लोगों को घर से खाना आ रहा है तब भोजन हो रहा है। क्वारंटाइन सेंटर पर पानी और शौचालय नहीं रहने के कारण लोग खुले में शौच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह की व्यवस्था जानवर को भी नहीं करते हैं उस तरह से मोहनपुर बीडीओ ने प्रवासियों के साथ कर रहे हैं।
उप प्रमुख मुंना यादव ने कहा कि व्यवस्था मे सुधार के लिए जिला पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी को लिखित शिकायत भेजा गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अश्विनी ने बताया 1500 सौ किट का वितरण किया गया है। लेकिन दो दिन मे एक हजार से अधिक लोग आ गए हैं। जिला से किट खरीदारी की जा रही है। कुछ किट की सामग्री नहीं मीलने से दिक्कत हो रही है लेकिन व्यवस्था की बात है तो कहीं से भी शिकायत लाने पर ठीक किया जा रहा है।