Home
/
CORONAVIRUS
/
COVID- 19
/
KYP BIG CHALLANGE-3
/
अपना-प्रदेश
/
कोरोना वायरस
/
गुरुआ के अभिषेक ने लॉक डाउन में मुस्लिम महिला को खून देकर मानवता का मिसाल दिया।
गुरुआ के अभिषेक ने लॉक डाउन में मुस्लिम महिला को खून देकर मानवता का मिसाल दिया।
शेरघाटी से कौशलेन्द्र कुमार
गुरुआ के प्रखंड के युवा चर्चित समाज सेवक आभिषेक कुमार ने मथुरापुर गुरारू के शम्मा परवीन को रक्ततदान कर मानवता का मिसाल बने। उन्होंने जात सम्पप्रदा से शलर उठकर मानवता की सच्ची सेवा की। रक्तदान समूह के उनके साथी शेरघाटी एकता मंच के संयोजक सह समाजिक कार्यकर्ता आबिद ईमाम के माध्यम से फोन पर उन्हें सूचना मिली कि मथुरापुर अंतर्गत गुरारू निवासी शमा परवीन पति रिजवान आलम एक गंभीर बीमारी से जिंदगी और मौत के बीच से लड़ रही है। जिसे अति शीघ्र रक्त की आवश्यकता है। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए रात के नौ बजे शेरघाटी से निकलकर मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचकर रात्रि में रक्तदान कर उस महिला की जान बचाया। समाज में हिंदू-मुस्लिम एकता का भी उदाहरण बने। उन्होंने बातचीत में बताया कि मैं निरंतर ऐसे कार्यों के लिए तत्पर रहता हूं। लगातार जरूरतमंद लोगो के लिए रक्तदान करते आ रहा हूं।
आज कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी से पूरा देश जूझ रहा है।इस विकट परिस्थिति में रक्त की समस्या ज्यादा उत्पन्न हो रही है। ऐसे में इस तरह का कार्य काबिले तारीफ है। उल्लेखनीय हो अभिषेक कुमार मानव अधिकार आयोग के सदस्य एवं लोक न्याय संस्थान भारत सरकार के अधीन अपनी सेवा दे रहे हैं। इसके अंतर्गत वह हमेशा अपने कार्यप्रणाली के कारण चर्चा में रहते हैं। ये कई बिहार सरकार, भारत सरकार एवं कई विभिन्न संस्थानों द्वारा लगातार सम्मानित होते रहे हैं।
About Kaushlendra kumar
कोरोना वायरस