Add

  • BREAKING NEWS

    घरेलू विवाद में एएनएम ने की विषपान इलाज के बाद खतरे से बाहर


    एक प्रतिनिधि (शेरघाटी) शेरघाटी के रमना मुहल्ला में रविवार की सुबह घरेलु विवाद से तंग सास ने विषपान कर आत्महत्या का असफल प्रयास की। बलवन्ती कुमारी नामक मदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम बलवन्ती को अपने ही पुत्रवधू से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिसके कारण वह गुस्से में आकर विषपान कर ली। शुक्र रहा कि घर के लोग तत्काल अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी इलाज के लिए लाए। जहां इलाज के बाद उसे बचा लिया गया है। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि अब वह खतरे से बाहर है।


    Ads

    Bottom ads