कठौतिया मंदिर युवा क्लब का चल रहा है लंगर, ग़रीब असहाय ले रहे आनंद
चतरा। लगातार ग़रीबों, असहायों को उनके घर घर जाकर भोजन कराने वाली संस्था द्वारा गुरुवार को सदर प्रखंड के जलेद, लरकुआ, संघरी आदि गाँवों के लोगों के लगभग 300 ग़रीब परीवारों के बीच भोजन कराया। साथ ही दूरी बनाकर रहने, मास्क लगाने व सेनीटाइजर का उपयोग करने की अहम जानकारी दी। कोरोना महामारी व लॉक डाउन के चलते गरीबों के बीच खाने की समस्या बढ़ गई है इस बिकट समस्या को देखते हुए संस्था के वरिष्ठ सदस्य भोला सिंह, रंजन यादव( राधा स्वामी सत्संग के सत्संगी) ने प्रतिज्ञा की है कि भूखे मानवता की सेवा के लिए जबतक लॉक डाउन रहेगा तब तक गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन कराया जाएगा।
सहयोगी के रूप में रूपेश कुमार यादव, सागर कुमार, चौधरी चोला सिंह, भरत कुमार, टिंकू केशरी, अनिल कुमार, निरंजन कुमार, प्रकाश कुमार, पिंटू कुमार, अंशु कुमार, कुमार, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र राम मंटु पासवान उपस्थित थे।