Add

  • BREAKING NEWS

    जुलाई के अंत तक इमामगंज प्रखंड के 17 ग्राम पंचायतों में फ्री वाईफाई व सभी सरकारी भवनों में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा


    भारत सरकार के ग्राम स्वराज योजना के तहत भारत ने परियोजना को सी.एस.सी. के द्वारा इमामगंज प्रखंड अंतर्गत 17 ग्राम पंचायतों में फ्री वाईफाई व सभी सरकारी भवनों में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन, समुदायिक केंद्र, सीएससी सेंटर व थाना में हॉटस्पॉट लगाने का कार्य सी.एस.सी. के द्वारा अंतिम दौर में है। जहां पर फ्री वाईफाई इंटरनेट की सुविधा को सीएससी के द्वारा प्रदान की जाएगी। 
    यह सुविधा प्रारंभ हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र में भी ई-शिक्षा, ई-स्वास्थ सेवा, ई-नौकरी, बैंकिंग, टेलीमेडिसिन, आधार कार्ड व किसान भी अपने समस्याओं का समाधान ऑनलाइन तरीके से कर पाएंगे। इस महत्वकांक्षी योजना के प्रारंभ होने से आम आदमी के बीच खुशी का माहौल दिख रहा है। साथ ही सीएससी के कार्यप्रणाली को लोगों के द्वारा सराहा जा रहा है। 
    सीएससी के प्रखंड समन्वयक सुशील कुमार सिंह एवं संचालक सुमन कुमार ने बताया इस कार्य को सफल बनाने के लिए पंचायत स्तर व ब्लॉक स्तर पर सीएससी के द्वारा भी.एल.ई. का चयन किया जा चुका है। जो ब्लॉक से लेकर पंचायत तक ऑप्टिकल फाइबर मेंटेनेंस व इंटरनेट सेवा मुहैया करवाने के लिए तत्परता से कार्य कर रहे हैं। इसे जल्द ही सभी स्थानों पर पूरा कर लिया जाएगा। इन सेंटर के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ लोगों तक आसानी से उपलब्ध किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर तीव्र गति के इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो जाने से डिजिटल इंडिया के सपने को  साकार किया जा सकेगा।

    Ads

    Bottom ads