Add

  • BREAKING NEWS

    इमामगंज के नौडीहा में डीलर ने डेढ़ दर्जन राशनकार्ड धारियों के राशन का तीन साल तक करता रहा गबन

    आवेदन देकर लौटते मुखिया महेश राम व अन्य
    शेरघाटी
    इमामगंज प्रखंड के नौडीहा पंचायत के डीलर गजेंद्र कुमार द्वारा डेढ़ दर्जन राशन कार्ड धारियों के राशन का उठाव अवैध तरीके से करते हुए गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी को नौडीहा पंचायत के मुखिया महेश्वर राम भुइयां के नेतृत्व में लाभुकों द्वारा की गई है। पंचायत के मुखिया श्री भुइयां व वार्ड सदस्य राजकुमार मांझी ने बताया कि डीलर के द्वारा साजिश के तहत लगभग डेढ़ दर्जन राशन कार्ड धारियों को लाभ से वंचित रखा गया है। उक्त बात का खुलासा तब हुआ जब लॉकडाउन के अवधि में नया राशन कार्ड बनाने का काम शुरू हुआ। राशन कार्ड धारियों की सूची पता की गई तो पता चला कि नौडीहा गांव के पार्वती देवी, यशोदा देवी, बतासिया देवी, मीरा देवी, शांति देवी, तेतरी देवी,लक्ष्मी देवी जैसे डेढ़ दर्जन लोग का राशन कार्ड वर्ष 2017 से बना हुआ है। उस समय से राशन कार्ड डीलर द्वारा गुप्त तरीके से अपने पास रखा गया। साथ ही लगातार उनके नाम पर राशन का उठाव किया जाता रहा और लाभुकों को इसका लाभ नहीं मिला। लाभुकों के द्वारा जब भी डीलर के पास राशन कार्ड की मांग की जाती थी तो नहीं बनने की बात बता कर डीलर लाभुकों को राशन कार्ड देने से वंचित रखता था।  
    पंचायत प्रतिनिधियों ने लाभुकों के साथ एसडीओ शेरघाटी से मिलकर इसकी शिकायत करते हुए तत्काल जांच कर डीलर के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग किया है। इधर लाभुकों के नाम पर राशन का लगातार उठाव से प्रतीत होता है कि गरीब लाभार्थियों के नाम पर डीलर ने दबंगई पूर्वक 3 साल तक उनके राशन का गबन किया है। अब मामला प्रकाश में आने पर उन्हें राशन कार्ड कुछ ही दिनों में मिलने की आश्वासन दिया जा रहा है। इधर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने ऐसे डीलर के खिलाफ कार्रवाई की बात कहा है। 

    एसडीओ बोले 
    नौडीहा ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा राशन कार्ड लाभुकों का राशन उठाव कर उन्हें वितरण नहीं करने का शिकायत प्राप्त हुई है।इस संबंध में जांच कराते हुए डीलर के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। 

    Ads

    Bottom ads