Add

  • BREAKING NEWS

    निवर्तमान प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी के सेवानिवृति के बाद वरीय शिक्षक राजकुमार सिंह ने संभाला कार्यभार

    शेरघाटी से कौशलेंद्र
    प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल शेरघाटी के प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी ने मंगलवार को सेवानिवृत्ति के बाद वरीय शिक्षक राजकुमार सिंह को प्रभार सौंप दी है। नव पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापक सिंह ने कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण के अलावा अनुशासन और बालिकाओं में संस्कार स्थापित करना हमारी मूल प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि निवर्तमान प्रधानाध्यापिका ने अपने कार्यकाल में विद्यालय को सजा संवार कर जिस प्रकार आगे बढ़ाने का काम किया है। हम उसे अनवरत जारी रखेंगे। उन्होंने कहा श्रीमती कुमारी अपने कार्यकाल में शिक्षक और छात्राओं के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर विद्यालय को आगे बढ़ाने में अमूल्य सहयोग की हैं। 
    हम सब उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे। उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करेंगे। विद्यालय के विज्ञान शिक्षक डॉ राघवेंद्र कुमार, अमित कुमार शर्मा, सुषमा कुमारी, प्रमोद कुमार, कमलेश कुमार चौधरी, मोहम्मद फरहाद आलम अंसारी, परमेश्वर दयाल, ओमप्रकाश, देव पूजन शर्मा आदि ने विदागत प्रधानाध्यापिका के प्रति आभार व नव पदस्थापित प्रधानाध्यापक को बधाई दिया है। साथ ही विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण में शिक्षकों और छात्राओं के समन्वय की अपेक्षा रखा है।

    Ads

    Bottom ads