ठनका गिरने से 14 वर्षीय बालिका कि मौत
गया जिले के बाँकेबजार प्रखण्ड के बिहरगाई पंचायत के चौगाई में ठनका गिरने से खेत में मूंग टिड रही स्व० अशोक प्रसाद की 14 वर्षीय पुत्री पल्लवी कुमारी की मौत हो गयी। चौगाई निवासी अखिलेश कुमार ने बताया कि आज से करीब 4-5 वर्ष पहले पल्लवी के पिता की मौत बीमारी से जबकि तीन वर्ष पूर्व उसकी माँ की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुका है। पल्लवी अपने माँ बाप की इकलौती निशानी थी जिसका लालन पालन उसके चाचा अवधेश प्रसाद कर रहे थे। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
घर वालो और सगे-सम्बन्धि रो-रो कर यही कह रहे है कि ये उनकी एकलौती निशानी थी। वह हमसब की चहेती, इसके कारण हीं पूरा टोला गुलजार रहता था वो आज हमसब को छोड़ कर चली गयी।