शेरघाटी के तीन दुकानदार पाए गए संक्रमित, सभी नई बाजार क्षेत्र के। सतर्क रहें सुरक्षित रहें।
कौशलेंद्र (शेरघाटी)
शेरघाटी शहर के नई बाजार के तीन दुकानदारों का कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार अनुपम ने शनिवार को बताया कि इसके पूर्व इस पंक्ति में रहने वाले 2 दुकानदारों का रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जो तीन-चार दिनों के बाद नेगेटिव हो गया था।
एक बार फिर नई बाजार थाना से दक्षिण 2 पंक्तियों में रहे दुकानदारों में से तीन दुकानदारों का कोरोना संक्रमण पाया गया है। उक्त संक्रमित लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही उनके संपर्क में आए 29 लोगों का शनिवार को सैंपल लिया जा चुका है।