Add

  • BREAKING NEWS

    गया में 34 कोरोना के मामले आने के बाद हड़कंप, सबसे ज्यादा नई गोदाम मोहल्ले के 16 लोग संक्रमित

    एक प्रतिनिधि (गया)। 
    गया में 34 कोरोना के मामले आने के बाद हड़कंप है। 34 मामलों में सबसे ज्यादा नई गोदाम मोहल्ले के 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद कोतवाली थाना में पोस्टेड रहे दो सब इंस्पेक्टर और 7 पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिले हैं। वहीं बॉम्बे सेल के 6 कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
    नई गोदाम में कोरोना के लगातार मामले बढ़ता जा रहा है। नई गोदाम झील गंज में रहने वाले डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद इस इलाके में लगातार मामले सामने आ रहे हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गया में 34 मामले नए आए हैं। नई गोदाम से 16, कोतवाली थाना के 9, बॉम्बे सेल की दुकान से 6 और शेरघाटी से 3 पॉजिटिव के मामले आए हैं।

    Ads

    Bottom ads