Add

  • BREAKING NEWS

    शेरघाटी में नगर पंचायत कार्यालय के समीप ऐक्सिस बैंक एटीएम लूट में असफल अपराधियों ने मशीन में लगाई आग

    कौशलेंद्र (शेरघाटी)
    शेरघाटी शहर के मुख्य मार्ग स्थित नगर पालिका मार्केट के एक्सिस बैंक एटीएम घर से गुरुवार के भोर में अज्ञात अपराधियों ने एटीएम काटकर लूट करने का असफल प्रयास किया। लूट में असफल होने के बाद अपराधियों ने एटीएम मशीन में आग लगा दिया। जिससे एटीएम का ऊपरी हिस्सा जलकर राख हो गया। घटना लगभग साढ़े तीन बजे भोर की है। ट्रेनी डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि 100 नम्बर पर रात में एटीएम में आग लगने की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए तत्काल घटना स्थल पहुंचे। फायर ब्रिगेड के सहयोग से एटीएम बैंक में आगजनी पर काबू पाया गया। तत्पश्चात इस मामले में अनुसंधान शुरू की गई। उन्होंने बताया कि शेरघाटी एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
    प्राथमिकी के अनुसार उक्त एटीएम में 2 लाख 89 हजार 600 शेष रुपए बचे थे। जिसमें ₹46600 एटीएम के ऊपर वायलेट में होने के कारण जल गया। शेष 2 लाख 43 हजार सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि एटीएम लूट में अपराधियों ने प्रथम दृष्टया गैस कटर का उपयोग किया है। जब वह सफल नहीं हो सका तो एटीएम मशीन में आग लगा दिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है। फुटेज के अनुसार अपराधी इनोवा कार से लूट के लिए आए थे। 

    अपराधियों की संख्या 4 थी। इनोवा पहले नगर पंचायत कार्यालय शेरघाटी के समीप रुकी है। वहां से एक अपराधी कार से उतर कर एटीएम घर का रेकी करते हुए पहुंचा है। फिर कुछ ही देर में दो अन्य अपराधी कार से उतरकर सड़क के दोनों ओर रेकी करते हुए एटीएम मशीन तक पहुंचते हैं। फिर इनोवा कार मशीन घर तक पहुंचती है। कार से कुछ सामान निकाले जाते हैं। ऐसी संभावना दिखती है कि कार में रखे गैस कटर को अपराधियों ने निकाला। जिससे एटीएम मशीन को काटने का असफल प्रयास किया गया है। तोड़ने के लिए हथौड़े का भी उपयोग हुआ है। अंततः थक हार कर किसी ईंधन का उपयोग करते हुए अपराधियों ने आग लगा दिया है। गया के सिटी एसपी राकेश कुमार घटना स्थल पहुंच कर जायजा लेते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया है।

    Ads

    Bottom ads