Add

  • BREAKING NEWS

    अनुमंडल में एटीएम लूट अपराधियों ने डोभी से लुटे 13 लाख, शेरघाटी में मशीन फूंका

    शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र में दो अलग अलग एटीएम मशीन में लूट। डोभी में पीएनबी ए टीएम से 13 लाख की  लूट। शेरघाटी के एक्सिस बैंक एटीएम लूट में असफल होने पर अपराधियों ने मशीन में आग लगा दिया।
    चोरी की पहली घटना डोभी थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के पास हुई है जिसमें पीएनबी के एटीएम को गै कटर से काटकर लाखों की राशि चोरी कर ली गई है। खबर के मुताबिक पीएनबी से  करीब 13 लाख की राशि की चोरी की  गई है। घटना की सूचना के बाद बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और राशि का मिलान के बाद बताया कि 12 लाख 76 हजार के करीब लूट हुई है। इस मामले में डोभी के थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि एटीएम काटने की सूचना पुलिस को आज मिली है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। बैंक के अधिकारी  के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है।
    जानकारी के अनुसार दोनों एटीएम से चोरी की घटना एक ही अपराधी गिरोह द्वार दिया गया है। डोभी में पीएनबी एटीएम के पास अवस्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में इनोवा गाड़ी से गैस कटर लेकर उतरते हुए दो अपराधियों का फुटेज रिकॉर्ड हुआ है। इसीप्रकार शेरघाटी में चार अपराधी दिख रहे हैं।। इन्हीं अपराधियों द्वारा शेरघाटी के एटीएम में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।एसएसपी राजीव मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त कर रही है और जल्द ही इन अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह पर कार्रवाईकी जाएगी।

    Ads

    Bottom ads