Home
/
CORONAVIRUS
/
COVID- 19
/
कोरोना वायरस
/
शेरघाटी
/
इंडिगो कार सहित 1805 बोतल देशी शराब जप्त ,शेरघाटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
इंडिगो कार सहित 1805 बोतल देशी शराब जप्त ,शेरघाटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
![]() |
शेरघाटी थाने में बरामद शराब के साथ si चन्द्र नाथ |
कौशलेंद्र कुमार, शेरघाटी
शेरघाटी थाना के शहर स्थित शेखपुरा मोड़ पर बिहार झारखंड को जोड़ने वाली शेरघाटी घाघर पथ से मंगलवार को शेरघाटी के गश्ती पुलिस दल ने लावारिस हालत में खड़ी इंडिगो कार शराब से भरी थी। 1805 बोतल चैंपियन ब्रांड लगा शराब पुलिस ने जप्त कर थाना ले आयी।सर्किल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने बताया कि जप्त शराब, कार एवम कारोबारी की टोह में पुलिस जुट गई है। अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि सूचना प्राप्ति के तुरंत बाद पुलिस गश्ती दल को शहर के चिन्हित स्थान पर भेजा गया।
जहां से उजली रंग की एक कार लावारिस हालत में जप्त की गई । जप्त कार का नंबर जेएच 05 J5 के बाद घिसा हुआ है । इससे कर चोरी का होने की सम्भावना है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब के बोतल पर मेड इन बंगाल वर्धमान का निर्माण दिखाया गया है। जिस पर यूज़ फॉर झारखंड का लेवल भी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बोतल 300ml का है इस प्रकार कुल मिलाकर 541 लीटर शराब जप्त की गई है।थानाध्यक्ष के अनुसार बरामद शराब स्प्रिट निर्मित है जिसे एक देसी ब्रांड नाम दिया जाना प्रतीत होता है। शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने से पुलिस को सुराग मिलने की सम्भावना है।