Add

  • BREAKING NEWS

    बिहार बोर्ड में राज्य में दसवाँ औऱ जिले में टॉपर रही मधुमाला को अखिल भारतीय दांगी संघ शेरघाटी ने किया सम्मानित


    शेरघाटी
    अखिल भारतीय दांगी क्षत्रियसंघ अनुमंडल शाखा शेरघाटी के द्वारा सोमवार को माध्यमिक परीक्षा 2020 सोनपुरा गांव की मधुमाला कुमारी दांगी का टॉप 10 में रिजल्ट आने पर संघ ने नगद देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित संघ के अधिकारियों ने मधुमाला से आगे की पढ़ाई के बारे में इच्छा जाना और हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। मधुमाला ने कहा कि हम आइएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। दांगी संघ के अधिकारियों ने मधुमाला के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए आगे बढ़ने का हौसला अफजाई किया। 

    Ads

    Bottom ads