गृह मंत्री के बिहार जन संवाद सुनने का किया गया अह्वान
ईमामगंज भाजपा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, भाजयुमो पूर्वी मण्डल के मीडिया प्रभारी रौशन राणा, ईमामगंज पूर्वी मण्डल भाजयुमो अध्यक्ष संतोष सौण्डिक तथा डुमरिया मण्डल भाजपा अध्यक्ष संजीव पाठक ने अलग अलग प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिनांक 07 जून 2020 को शाम 4:00 बजे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं टि्वटर के माध्यम @BJP4BIHAR पेज पर माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी को जरूर लाइव देखने एवं सुनने का आह्वान आम जन से किया है। उन्होंने बताया कि
फेसबुक.पेज- https://www.facebook.com/bjp4bihar/
इंस्टाग्राम-
https://instagram.com/bjp4bihar?igshid=zdevaklp93sy
टि्वटर-
https://twitter.com/BJP4Bihar?s=08 पर शुक्रवार
दिनांक 07 जून 2020 को सन्ध्या 04 बजे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर गृह मंत्री अमित शाह जी का बिहार वासियो के लिये "बिहार जन संवाद" का प्रसारण भाजपा के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जायेगा। सभी प्रखण्ड वासियो से विनती है कि उक्त किसी भी लिंक पर जाकर वे इस कार्यक्रम को अवश्य देखें एवं सुने।