Add

  • BREAKING NEWS

    शेरघाटी में विभिन्न संगठनों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए पौधे


    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शेरघाटी इकाई के द्वारा के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर  वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गयाl
    मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री रंजन कुमार ने बताया कि पर्यावरण शब्द का निर्माण दो शब्दों परि और आवरण से मिलकर बना है, जिसमें परि का मतलब है हमारे आसपास अर्थात जो हमारे चारों ओर है, और 'आवरण' जो हमें चारों ओर से घेरे हुए है। पर्यावरण उन सभी भौतिक, रासायनिक एवं जैविक कारकों की कुल इकाई है जो किसी जीवधारी अथवा पारितंत्रीय आबादी को प्रभावित करते हैं तथा  उनके, जीवन और जीविता को तय करते हैं।पर्यावरणीय समस्याएं जैसे प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन इत्यादि मनुष्य को अपनी जीवनशैली के बारे में पुनर्विचार के लिये प्रेरित कर रही हैं और अब पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण प्रबंधन की आवश्यकता महत्वपूर्ण है
    उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता हिमांशु रंजन ने बताया कि  हम सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी हमें उस पेड़ के पूर्ण  विकास होने तक का तभी यह कार्यक्रम सफल हो पाएगा हर एक नागरिक की हिस्सेदारी बहुत अनिवार्य है तभी हमारा भविष्य खुली हवा में जीवित रह पाएगी। सिर्फ पर्यावरण दिवस के अवसर पर सी पेड़ ना लगाया जाए बल्कि अपने जन्म दिवस के अवसर पर या अन्य किसी शुभ अवसर पर भी अगर भारत के प्रत्येक लोग एक एक पेड़ लगाते हैं तो निश्चित रूप से भारत जल्द से जल्द प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण युक्त देश बन जाएगाl
     इस मौके पर रंजन कुमार, हिमांशु रंजन, अमित गुप्ता, राजीव कुमार झा, बिट्टू कुमार, राहुल कुमार, सनी कुमार, आशीष गुप्ता इत्यादि अन्य लोग उपस्थित थे
       
     पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मानव रक्षा अभियान समिति के अध्यक्ष सह संस्थापक कवि मुकेश,वार्ड पार्षद भरत चौधरी,चन्दन कुमार गुप्ता,मो. आशीफ ईकबाल,सुजीत विश्वकर्मा,राजेश कुमार,संजय सागर,दिलीप कुमार ने प्रकाश पार्क परिसर में वृक्षारोपन किया।

     कवि मुकेश ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एंव सुरक्षित रखने के  लिए पेङ महत्वपूर्ण घटक है।इसलिए हर ईन्सान को कम से कम एक पेङ अवश्य ही लगाना चाहिए।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा भी जल जीवन हरियाली का कार्यक्रम वृहद पैमाने पर चलाया जा रहा है।किन्तु दूसरी ओर कुछ लोग हरा- भरा पेङ को काटने में लगें हैं।ऐसे लोगों को वृक्षारोपन के फायदे और नुकसान के बारे में बता कर जागरूक करने की जरूरत है।

    Ads

    Bottom ads