Add

  • BREAKING NEWS

    ट्रेनी डीएसपी गुलशन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर दो वाहन समेत 735 लीटर महुआ बरामद

    शेरघाटी  से कौशलेंद्र 
    शेरघाटी थाना क्षेत्र के ढाबचिरैया गांव से मंगलवार को छापेमारी कर स्थानीय पुलिस ने 735 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ एक कारोबारी सहित दो वाहन जब्त की है। ट्रेनी डीएसपी सह थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि कारोबारी की पहचान हंटरगंज निवासी काली यादव के पुत्र विष्णु यादव के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ढाबचिरैया में छापेमारी की गई। बरामद वाहनों में एक स्कार्पियो औऱ एक बाइक है। स्कोर्पियो से 685 लीटर और मोटरसाईकिल के डिक्की से 55 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है।एक लाइनर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते न्यायालय के आदेश बाद जेल भेज दिया गया है। 

    Ads

    Bottom ads